Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: ये सपना होगा साकार, PM Modi करेंगे उद्घाटन | वनइंडिया हिंदी

2020-08-16 192

Atal Rohtang Tunnel can be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi anytime after September 25. In the last week of September, there will be a program for Prime Minister Narendra Modi to come to Kullu district. There has been a conversation with the Prime Minister over this too. Even in the midst of the Corona crisis, the Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the Rohtang Tunnel, not online, but on his own.

अटल रोहतांग टनल का उद्घााटन 25 सितंबर के बाद कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। सितंबर के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुल्लू जिला के आने का कार्यक्रम होगा। इसको लेकर फोन पर भी प्रधानमंत्री से बातचीत हुई है। कोरोना संकट के बीच भी रोहतांग टनल का उद्घााटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आनलाइन नहीं, बल्कि यहां स्वयं आकर करेंगे।

#AtalBihariVajpayee #DeathAnniversary #AtalRohtangTunnel